रामा रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग में मछलियों पर हुआ शोध

किरतपुर संवाददाता – शरीफ मलिक

बिजनौर : रामा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन किरतपुर की इकाई ” रामा रिसर्च एंड डेवलपमेंट ” विभाग में डीन साइंस डा. सी. डी. शर्मा के निर्देशन में जल जीव पालन शोध के अंतर्गत स्वच्छ जलीय मछलियों की वृद्धि दर देखी गई। अध्ययन में शाकाहारी मछलियों की वृद्धि दर की तुलना मांसाहारी मछलियों की वृद्धि दर से की गई। शोध में पाया गया की उचित आहार प्रबंधन करके शाकाहारी मछलियों की अच्छी पैदावार की जा सकती है। तुलनात्मक रूप से शाकाहारी मछलियों को कच्ची तली वाले तालाब एवं मांसाहारी मछलियों को पक्की तली वाले तालाब में रखा गया। अध्ययन के दौरान दोनों ही प्रजातियों को उनकी फीडिंग हैबिट के अनुरूप भोजन दिया गया। एक वर्ष के समय अंतराल पर देखा गया कि शाकाहारी मछलियों ने अधिक भार वृद्धि प्रदर्शित की। शोध के आधार पर निष्कर्ष लिया गया कि मछली पालक कृषक शाकाहारी मछलियों को पालकर अपनी आय में अधिक वृद्धि कर सकते हैं क्योंकि शाकाहारी मछलियां पूर्ण रूप से प्राकृतिक भोजन पर निर्भर रहती हैं जिससे मछली पलकों को कम लागत लगाकर अधिक उत्पादन मिल सकता है। इस कार्य में जंतु विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर छात्रों व संकाय सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विभाग के इस शोध कार्य पर कॉलेज निदेशक डा. अजय कुमार , प्राचार्य डा. डबलेश कुमार उप प्राचार्य डा. रवीश कुमार एवं समस्त विभागाध्यक्षों ने बधाई दी। निदेशक डा. अजय कुमार एवं प्राचार्य डा. डबलेश कुमार ने कॉलेज के प्राणि विज्ञान विभाग की सहायता से किए गए कार्यों की सराहना की एवं अधिक मेहनत के साथ कार्य को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *