सिंधी प्रीमियर लीग – 2023 (रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट) हेतु खिलाडी वितरण प्रक्रिया हुई संपन्न

संवाददाता, अमित संतवानी

बिलासपुर : प्रतिवर्षानुसार सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर द्वारा इस वर्ष भी सिंधी प्रीमियर लीग-2023 (रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट) का आयोजन 17 से 24 दिसंबर को एन.ई.आई.रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान में किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट सिंधी समाज के खिलाड़ियों हेतु प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है,इस वर्ष इसमें कुल 16 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता को और अधिक मनोरंजक एवम रोमांचक बनाने हेतु इस वर्ष नया प्रयास किया गया है,जिसमे बिलासपुर सिंधी समाज के 16 क्रिकेट प्रेमियों ने टीम ओनर बनकर अपनी 16 अलग अलग टीमें बनायीं है ,तथा बिलासपुर सिंधी समाज के क्रिकेट खिलाड़ियों का व्यक्तिगत पंजीकरण कराया गया जिसमे 192 खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड समय में अपना पंजीयन सफलतापूर्वक कराया। यह 192 खिलाडी 12-12 की संख्या में 16 टीमों में सम्मिलित होंगे, कौन सा खिलाडी किस टीम में जायेगा यह पर्ची निकाल कर निर्धारित किया जायेगा खिलाडी वितरण की यही प्रक्रिया 30 नवंबर को होटल रेड डायमंड में संपन्न हुई, इस समारोह में सभी 16 टीम ओनर उपस्थित रहे जिनकी टीमों के नाम है – टीम गुरुनानक इलेक्ट्रॉनिक्स, टीम सत्त ट्रेवल्स, जय झूलेलाल जे.जे.एल -११,टीम नेभानी सुपर किंग्स,टीम मोटवानी एंड संस,टीम ऐमरौन वारियर्स,टीम धीरा वर्ल्ड चैंपियंस,टीम रेड डायमंड,टीम जे.क्यु.आर.स्पोर्ट्स -११,टीम लक्ज़री-११,टीम महादेव बिल्डकॉन, टीम इबिज़ा-११,टीम संजय बैग्स एंड किड्स जोन,टीम केंगेंन वाटर-११,टीम मोर ओवर कॉफ़ी बिलासपुर एवम टीम बिलासपुर रॉयल्स 16 टीम ओनर्स जो एस.पी.एल में शामिल हैं -दिनेश वाधवानी, सोनू हर्जानी,राहुल नेभानी,अनमोल वर्मा, विजय मोटवानी, विक्की दहलानी, मनीष खुशलानी-संचित नथानी, मनीष उभरानी,कुमार दयालानी,भावेश टहलयानी, हीरानंद जयसिंह, मुकेश, मनोज, राकेश, माधव, प्रकाश, विशाल विधानी, बंटी सचदेव, सूरज प्रकाश हरियानी, आकाश बजाज, दीपक रेलवानी खिलाडी वितरण समारोह में लगभग १०० से भी ज्यादा खिलाडी उपस्थित रहे। एवम पर्चियां निकाल कर सभी 192 खिलाड़ियों को अलग अलग टीमों में वितरित कर सम्मिलित किया गया। इस समारोह में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा भी सम्मिलित हुए उन्होंने सभी खिलाड़ियों का अपने उद्बोधन से उत्साहवर्धन किया, मंच संचालन युवा विंग के सचिव नीरज जग्यासी द्वारा किया गया एवम खिलाड़ी वितरण प्रक्रिया के बारे में सभी टीम ओनर्स एवम खिलाडियों को जानकारी दी गयी। युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी ने सभी खिलाड़ियों एवम टीम ओनर्स का आभार व्यक्त किया तथा समय समय पर नियमो तथा प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी दी, यह प्रक्रिया करने का उद्देश्य सभी खिलाड़ियों को पारदर्शिता एवं पूरी निष्पक्षता से अलग-अलग टीमों में सम्मिलित करने का था। समारोह में युवा विंग से दिलीप दयालानी, कमल कलवानी, विजय छुगानी, विनोद लालचंदानी, राम लालचंदानी, अमित नेभानी, अजय टहलयानी, दिनेश नागदेव, मनोज उभरानी, विशाल पमनानी,सूरज हरियानी, राहुल छुगानी,बंटी पमनानी, अविनाश चौधरी, अविजित आहूजा, रोबिन वाधवानी, अमित जादवानी,रुपेश कुकरेजा, पवन वाधवानी,विक्की कुकरेजा, बाबू आहूजा,विकास खटवानी, अविनाश मोटवानी, विक्की लालचंदानी एवम अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *