गाज़ियाबाद – विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुँची ग्राम शमशेर

गाजियाबाद (प्रियंका शर्मा)

ग्राम शमशेर में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से गाजियाबाद के शमशेर गांव में जुड़े और वहां से देश के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे लाभार्थियों से वार्ता की। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दीपक प्रज्वलित कर किया इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन एवं किसानों को किसान सम्मन निधि के अंतर्गत किसानों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार और राज्य सरकारों का मिलकर एक व्यापक कार्यक्रम है जिसमें कि समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे और जनता की है लाभ नहीं पहुंच पा रहा है उसके लिए यह प्रयत्न किया जा रहा है। इस प्रयत्न से आम आदमी का जीवन बदलेगा जीवन बदलेगा तो गांव बदलेगा गांव बदलेगा तो शहर बदलेगा और शहर बदलेगा तो प्रदेश बदलेगा प्रदेश के बदलने से देश भी बदलेगा इस तरह से 2047 तक भारत को विकसित भारत में बदलना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *