थाने के बाहर शव लाकर हंगामा करना परिजनों को पड़ा भारी, मृतका के पुत्र सहित 61 लोगों पर मुकदमा दर्ज

किरतपुर संवाददाता, शरीफ मलिक

बिजनौर : किरतपुर क्षेत्र के ग्राम कसोर निवासी महिला के जहर खाकर जान देने के मामले में मृतक के परिजनों की ओर से थाने के बाहर शव लाकर हंगामा करना परिजनों को भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व रविवार को ग्राम कसौर निवासी महिला सविता देवी 53 वर्ष पत्नी धर्मपाल सिंह ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। जिसमे पुलिस द्वारा कार्यवाही ना होने पर मृतका के परिजनों ने नाराज होकर ग्रामीणों के साथ मिलकर थाने के गेट पर एम्बुलेंस के शव लाकर हंगामा किया था तथा पुलिस से भी तीखी नोक झोक हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 16 के नामजद करते हुए लगभग 45 अभ्यास लोगों सहित 61 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की वीडियो ग्राफी कराई थी दरोगा शिवकुमार ने मृतका के पुत्र शुभम चौहान सहित 61 लोगों के खिलाफ अनैतिक रूप से थाने के गेट पर शव रखना नाजायज मांगों को लेकर जाम लगाकर थाने में आने जाने वाले फरियादियों, पुलिस तथा आमजन का रास्ता अवरोध करने, आसपास के दुकानदारों में खौफ पैदा करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। हंगामे के दौरान स्थिति संभालने के लिए सी.ओ. नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह और थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को बाहरी थाने की पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी थी वहीं ग्रामीणों पर रिपोर्ट दर्ज होने से ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *