एक और गुलदार हुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद

बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी

बढ़ापुर : रात के समय गाय के बच्चे को निवाला बनाकर मौत की नींद सुलाने वाला गुलदार हुआ पिंजरे में कैद। थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मावाला में सतपाल की पशुशाला में बंधे पशुओं में से एक गाय के बच्चे को शनिवार रविवार की मध्य रात्रि को एक गुलदार उठा कर ले गया। रविवार की प्रात: सतपाल के घर वाले रोज मर्रा की तरह अपने पशुओं को पशुशाला में चारा डालने गए तो वहां से गाय के एक बच्चे को गायब देखकर भौचक रह गए।और परिवार के साथ गाय के बच्चे को ढूंढने निकल पड़े। तो पास के खेत में गुलदार के पैर के निशान व गाय के बच्चे को खींचने जैसे निशान देख कर गांव वालों को सूचना दी गई। जिसपर गांव वालों ने गुलदार द्वारा रात्रि में गाय के बच्चे को उठाने की खबर सुनकर दहशत फैल गई। गांव के लोगों ने साथ मिलर गाय के बच्चे की तलाश शुरू की गई तो एक खेत में गाय के बच्चे के शव का आधा हिस्सा पड़ा मिला। गांव के लोगों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी जिसपर वीर सिंह ने गांव में रखें वन विभाग के पिंजरे को वन विभाग के वन दरोगा धर्मेन्द्र सिंह व लाल सिंह ने रविवार की दोपहर को पिंजरे को लगा दिया।सोमवार को प्रात: के समय गांव के लोग वन विभाग के कर्मचारियों के साथ जंगल में लगे पिंजरे को देखने गए तो उसमें एक नरभक्षी गुलदार कैद हुआ पड़ा मिला।गुलदार के पिंजरे में कैद होने की खबर पाकर दर्जनों गांव के लोगों की भीड़ देखने के लिए जंगल की ओर दौड़ पड़ी। वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरे में कैद गुलदार को ट्रेक्टर ट्राली की सहयता से नगीना कृषि अनुसंधान केन्द्र लेकर पहुंची जहा से गुलदार को अमानगढ़ प्रयोगशाला में भिजवा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *